हे फ्रेंड स्वागत है, हमारा इस रोमांचक वाले पोस्ट Gam Bhari Shayari में, आज इस पोस्ट से आपको मिलेगा भेतरीन कुछ मजेदार Gam Bhari Shayari असा हैं मेरा हमारा इस Gam Bhari Shayari वाले पोस्ट आपको बहोती पसंद आएगा.
हम इस पोस्ट को क़ुदसे लिखा है, जो आपको कहीभी नहीं मिल पाएंगे, और हम सिर्फ BEST of the BEST Status को सेलेक्ट किया हैं, जिससे आपको बहुत आसान होगा परनेमे हमारा इस लक स्टेटस इन हिंदी पोस्ट.
550+ [BEST] Gam Bhari Shayari
gam bhari shayari: मैंने तेरे इंतजार में गुजार दिये कई साल।
तुझे एक भी दिन नहीं आया मेरा ख्याल।।
काश दिल बिकते होते कहीं मोल बाजार में।
गम न होता चाहें दिल रोज टूटे प्यार में।।
तुझे थी अगर दौलत की इतनी ही हवस।
मुझ गरीब को क्यों सिखाया तूने प्यार का सबक।।
ये तो अच्छा है कि ? आंसू बेरंग हुआ करते है !!
वरना ? रातो के भीगे तकिये सारे ? राज खोल देते !!
Gam Bhari Shayari
वफ़ा के नाम से वो अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे.
कभी याद मेरी आई तो तुमको वो पल रूला देगा,
तुम्हारे दिल की धड़कनों को भी जगा देगा।
हमेशा याद रखेंगे हम तुम्हारी बेवफाई को,
मेरे जैसा महबूब तुम को फिर भी दुआ देगा।।
वक़्त हर ज़ख्म का मरहम तो नहीं बन सकता
दर्द कुछ होते हैं ता-उम्र रुलाने वाले.
दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था,
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था,
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम,
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था ….||
Dard Bhari Shayari
dard bhari shayari: मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे!!
NEXT PAGE:- 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11
Comments
Post a Comment